उर्दू की दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आगाज
विजयी प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित सौ से ज्यादा प्रतिभागी ने की शिरकत फोटो है
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता उर्दू के प्रचार प्रसार और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुस्लिम माइनोरिटी डिग्री कॉलेज में शनिवार से दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। इसका उद्देश्य मैट्रिक, इंटर, स्नातक और समकक्ष विद्यार्थियों के वक्तृत्व कला को बढ़ावा देना और उर्दू भाषा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना था। प्रतियोगिता में सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उर्दू भाषा कोषांग, भागलपुर के प्रभारी साकिब अहमद ने कहा कि शनिवार को मैट्रिक और इंटर के छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रविवार को स्नातक या समकक्ष छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित निर्णायकों और कोषांग प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया।
इसमें निर्णायक की भूमिका में मुंगेर विवि के पीजी उर्दू हेड डॉ. शाहिद रजा जमाल, मुरारका कॉलेज के डॉ. हिमायुं हुमा, टीएमबीयू पीजी उर्दू की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरीशा तस्नीम, मारवाड़ी कॉलेज के डॉ. शहाबुद्दीन और एसएम कॉलेज की पूर्व गेस्ट फैकल्टी डॉ. खालदा नाज शामिल हैं।
निर्णायकों ने मैट्रिक व इंटर के प्रतिभागियों के परिणामों की घोषणा की। विजयी प्रतिभागियों को रविवार को प्रमाणपत्र से दिया जाएगा। जबकि पुरस्कार राशि सफल प्रतिभागियों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। कुशन कमी अरशद मुश्ताक ने समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों, उर्दू प्रेमियों और प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया और उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अपने प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।