उर्दू के विकास पर हुई चर्चा
भागलपुर में उर्दू एक्शन कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष हाजी दाऊद अली अजीज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उर्दू भाषा के प्रचार और विकास पर चर्चा की गई। समिति ने निर्णय लिया कि 10 जनवरी को उर्दू दिवस पर एक...
भागलपुर, वरीय संवाददाता उर्दू एक्शन कमेटी भागलपुर की बैठक जिलाध्यक्ष हाजी दाऊद अली अजीज की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक सचिव डॉ. मुहम्मद तबरीज के आवास पर हुई। जिसमें उर्दू के प्रचार और विकास में उर्दू लोगों की भूमिका पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि उर्दू नेता डॉ. प्रो अब्दुल मुगनी और शेरे बिहार अल्हाज गुलाम सरवर के बाद बिहार का उर्दू इतिहास एक ठहराव पर आ गया है। राष्ट्रीय संगठन के महाप्रबंधक सैयदशरफ फरीद और उनके दोस्तों ने उर्दू एक्शन कमेटी का गठन किया और पूरे बिहार में उर्दू के विकास से उर्दू और अन्याय से लड़ने का माहौल बन गया। भागलपुर में भी हम अपने प्रयास में पीछे नहीं हैं। यह निर्णय लिया गया कि उर्दू एक्शन कमेटी की जिला शाखा जिले में उर्दू पर काम करने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। इस संबंध में उर्दू एक्शन कमेटी की जिला शाखा और गतिशील समिति उनका समर्थन करेगी। शहर की उर्दू समन्वय समिति से विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया। निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी को उर्दू दिवस की एक बैठक होगी। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष सैयद मुहम्मद अशरफ फरीद होंगे और सम्मानित अतिथि रेहान गनी, अशरफ-उल-नबी, मुहम्मद अनवर अल-हादी आदि होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।