कायाकल्प के मानकों पर परखा गया शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर
शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर की सुविधाओं और सेवाओं का कायाकल्प मानकों पर मूल्यांकन किया गया। जिला स्तर की टीम ने स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ दक्षता और संक्रमण नियंत्रण जैसे मापदंडों की जांच की।...

कायाकल्प के मानकों पर परखा गया शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला स्तरीय कायाकल्प की टीम ने मंगलवार को शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर की सुविधाओं व सेवाओं को कायाकल्प के मानकों पर परखा। टीम में शामिल जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ. प्रशांत, सदर अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर आशुतोष कुमार,व पीएसआई इंडिया प्रतिनिधि नवीन राय ने शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर में स्वच्छता, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की दक्षता, रिकॉर्ड प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण और अन्य गुणवत्ता संबंधी मापदंडों की जांच की। निरीक्षण दल ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिए और केंद्र को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने हेतु मार्गदर्शन दिया। इस मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का व्यापक अवलोकन किया गया। मूल्यांकन के निष्कर्ष राज्य को सूचित किए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुविधाजनक बनाया जा सके। मूल्यांकन के दौरान शहरी पीएचसी की प्रभारी आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।