Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरUproar in medical college to take dead body

शव गांव ले जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में हंगामा

जगदीशपुर थाने के भड़ोखर गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद विष्णुदेव मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। गांव में भारी संख्या में पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 11 March 2020 10:11 PM
share Share

जगदीशपुर थाने के भड़ोखर गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद विष्णुदेव मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। गांव में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव को गांव ले जाना चाहते थे लेकिन पुलिस रोक रही थी।

मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा और बवाल को देखते हुए सिटी एसपी एसके. सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को एसएसपी ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा। बाद में बरारी, जोगसर और जीरोमाइल थानेदार को भी भेजा गया। मृतक विष्णुदेव मंडल के भाई अमरनाथ मंडल और कुछ ग्रामीण शव गांव ले जाने पर अड़ गए थे। फिर मुआवजा को लेकर हंगामा करने लगे। सदर एसडीओ से मुआवजे को लेकर बात कराई गई। एसडीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा।

सिटी डीएसपी ने भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। लोग फिर शव ले जाने पर अड़ गए। सिटी एसपी ने समझाया कि वहां पर शव ले जाने पर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। लोगों का कहना था कि गांव से शव को दाह-संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। ग्रामीण यहां आने के लिए तैयार नहीं हैं। फिर अधिकारी ने मोबाइल पर ग्रामीणों से बात की। पुलिस गाड़ी भड़ोखर गांव भेजी गयी। शाम छह बजे गांव के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सिटी डीएसपी ने कहा कि परिवार और ग्रामीणों से बातचीत के बाद पुलिस सुरक्षा में शव को बरारी में दाह-संस्कार के लिए भेजा गया।

परिवार के लोगों को मेडकल कॉलेज ही बुला लिया गया था। बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में मारे गए 11 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। मेडिकल कॉलेज में भीड़ को देखते हुए पुलिस को परेशानी हो रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें