खगड़िया : ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात अधेड़ की दूसरे दिन भी पहचान नही
खगड़िया जिले के धमारा घाट रेलवे स्टेशन पर एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ ट्रेन से कटकर मरा पाया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पहचान न होने पर शव का...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के धमारा घाट रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर सिंगनल से कुछ दूरी पर ट्रेन से कटकर मृत 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की शुक्रवार को दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि मानसी पुलिस ने सूचना पर गुरुवार शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पहचान नही होने पर 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।