कटिहार : कोसी रेल पुल के नीचे से अज्ञात का शव बरामद
कटिहार के बरौनी रेलखंड पर कटरिया कोसी रेलपुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस का मानना है कि व्यक्ति किसी चलती ट्रेन से गिरकर मरा हो सकता है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर...

कुरसेला । निज प्रतिनिधि कटिहार बरौनी रेलखंड के कटरिया कोसी रेलपुल पर अप ट्रैक के नीचे से शनिवार को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी चलती ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक अप ट्रैक कोसी पुल के नीचे शनिवार की सुबह लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक टी-शर्ट और लुंगी पहने पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने के बाद वह पुल से टकराकर नीचे जमीन पर गिर गया होगा।
जिसके कारण उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।