विवि ने विभागाध्यक्षों और प्राचार्यों से मांगी जानकारी
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी विभागों के अध्यक्षों व अंगीभूत...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी विभागों के अध्यक्षों व अंगीभूत कॉलेजों से प्राचार्यों को उनके यहां कार्यरत शिक्षकों और अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी मांगी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 जून तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शुक्रवार को कुलसचिव कार्यालय द्वारा पत्र जारी किया गया। पत्र में विषय, शिक्षकों के पद, कार्यरत शिक्षकों की संख्या, अतिथि कार्यरत शिक्षकों की संख्या, रिक्त पदों की संख्या, यदि किसी शिक्षक को किसी अन्य कॉलेज अथवा विभाग में डेपुटेशन किया गया है तो विषय सहित उनके नाम, डेपुटेशन अवधि एवं वहां वर्तमान सत्र सहित दो सत्रों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की संख्या से संबंधित अद्यतन जानकारी मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।