विश्वविद्यालय के तीन कर्मी पॉजिटिव, स्थिति नाजुक
कुलपति कार्यालय सहित परीक्षा विभाग में तैनात कर्मी पॉजिटिव रजिस्ट्रार ने सिविल सर्जन को...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में कोरोना का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है। गुरुवार को तीन नए मामले सामने आए हैं। इसमें से दो सीनेट हॉल में चल रहे जांच के दौरान मिले हैं, जबकि एक कर्मी मायागंज अस्पताल के जांच में पॉजिटिव आया है। इसमें से एक कुलपति कार्यालय का कर्मी है। जबकि एक परीक्षा विभाग में कार्यरत है। इस तरह अब तक टीएमबीयू के एक अधिकारी सहित सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुरुवार को रजिस्ट्रार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर सारे कर्मियों की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए 100 के करीब किट की मांग की है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो शुक्रवार को कुलपति आवास और कार्यालय के सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। इधर, कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मियों का डर से बुरा हाल है। पिछली बार भी कोरोना का मामला बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय को बंद करना पड़ा था। वहीं कर्मचारी संघों द्वारा कुलपति से मांग की जा रही है कि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को तत्काल बंद किया जाए।
टीका के लिए आवेदन की रफ्तार धीमी
दूसरी तरफ कोरोना टीका लगवाने के लिए डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आवेदन की संख्या काफी कम आ रही है। डीएसडब्ल्यू ने अधिकारियों व कर्मी से अपील की है कि तत्काल अपना आधार और मोबाइल नंबर डीएसडब्ल्यू कार्यालय में उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर टीका दिलावाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।