जमुई: श्यामल सिन्हा क्रिकेट: भागलपुर ने मुंगेर को दी 127 रन से शिकस्त
झाझा में चल रहे श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर ने मुंगेर को 127 रनों से हराया। भागलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए। मुंगेर की टीम केवल 120 रन पर ऑल...

झाझा,निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान व डीसीए,जमुई की मेजबानी तले झाझा के रेलवे चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला रविवार को मुंगेर एवं भागलपुर की टीमों के बीच हुआ। भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में भागलपुर ने 41.2 ओवर में 247 रन बनाए। इसमें अर्णव ने सर्वाधिक 83 रन के अलावा अनय ने 40 तथा इनाम ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। मुंगेर के कप्तान प्रतीक सिंह ने प्रतिद्वंद्वी टीम के चार विकेट तथा ध्रुव ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी मुंगेर की पूरी टीम मात्र 28.5 ओवर में कुलजमा 120 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी। मुंगेर के कप्तान प्रतीक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 रन बनाए। उनके अलावा हर्ष के 20 रन के योगदान को छोड़,मुंगेर का अन्य कोई भी बल्लेबाज भागलपुर के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाता दिखा। भागलपुर की ओर उसके गेंदबाज विराज और सत्येंद्र दोनों ने 4-4 विकेट चटकाए। इसके नतीजे में भागलपुर की टीम ने इस मैच को 127 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। भागलपुर के गेंदबाज विराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। मैच में अंपायर का किरदार मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार और रवि कुमार ने तथा स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार,जमुई एवं शुभम कु.सिंह ने निभाई। मौके पर इमरान अख्तर खां,जावेद अंसारी,स्टेशन क्लब के अमित पासवान,मयंक मेहता,संदीप रावत,राहुल सिंह,आदित्य सिंह आदि समेत खासी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भी उपस्थित रहकर खेल का आनंद लेते दिखे। टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज सोमवार को लखीसराय और मुंगेर की टीमों के बीच सुबह 7 बजे से खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।