Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUncontrolled 16-Wheel Truck Collides with Multiple Vehicles in Rasulpur No Casualties Reported

अनियंत्रित हाईवा ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित हाईवा ने आधा दर्जन वाहनों को रौंदा

रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक अनियंत्रित 16 चक्का हाईवा ने आधा दर्जन खड़ी वाहनों को रौंद दिया। घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने दरवाजे पर खड़ी एक कार, एक टेंपो, टोटो और दो-तीन मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। क्षतिग्रस्त गाड़ियों में विभास यादव की कार, सुबोध सिंह की टेंपो और मोनू कुमार की टोटो सहित तीन वाहन शामिल है। सभी वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, घटना की सूचना पर रसलपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लाई ऐश लोड और अनलोड करने के लिए हाईवा ड्राइवर में प्रतिस्पर्धा होती रहती है। जिसको लेकर हमेशा ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। एक ही ड्राइवर दिनरात हाईवा चलाते हैं। गाड़ी में खलासी तक नहीं रखते हैं। रसलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन के मालिकों के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। ड्राइवर रंजीत यादव बेलबड्डा थाना क्षेत्र के बैरामचक निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाईवा (बीआर10जीसी7094) को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें