उमंग : 16 प्रतियोगिताओं में भागलपुर की टीम विजेता
दूसरे दिन भी भागलपुर का रहा था दबदबा भागलपुर, बांका और नाथनगर के प्रतिभागियों ने
भागलपुर, वरीय संवाददाता स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रमंडलस्तरीय उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान बैडमिंटन बालक सिंगल में बांका की टीम विजयी रही, जबकि भागलपुर रनर अप रहा। वहीं डबल्स में भागलपुर विजयी और बांका रनर अप रहा। इधर, बैडमिंटन गर्ल्स सिंगल में बांका विजयी और भागलपुर रनर अप रहा, जबकि डबल्स में भी बांका विजयी और नाथनगर की टीम रनर अप रही। वहीं कैरम के बालक डबल्स में भागलपुर विजेता और बांका रनर अप रहा, जबकि सिंगल में बांका की टीम विजयी और भागलपुर उप विजेता रही। इधर, गर्ल्स डबल में भागलपुर विजयी और बांका उपविजेता रही, जबकि सिंगल में भागलपुर विजेता और नाथनगर की टीम उप विजेता रही। चेस में बालक वर्ग में नाथनगर की टीम विजेता और बांका उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में भागलपुर विजयी और बांका रनर अप रही। टेबल टेनिस के बालक सिंगल में भागलपुर विजयी रहा, जबकि बांका उप विजेता, वहीं डबल्स में भागलपुर विजेता रहा और बांका उप विजेता। गर्ल्स सिंगल में भागलपुर विजयी रहा और बांका उप विजेता, जबकि डबल्स में भागलपुर विजेता और बांका की टीम उप विजेता रही।
वहीं पेंटिंग के बालक वर्ग में भागलपुर विजेता और बांका उप विजेता रहा, जबकि गर्ल्स कटेगरी में नाथनगर की टीम विजेता और बांका उप विजेता रही। पोस्टर मेकिंग के बालक वर्ग में भागलपुर विजेता और बांका उप विजेता, जबकि गर्ल्स में नाथनगर विजेता और बांका उप विजेता रहा। कबड्डी में बालक वर्ग में बांका विजयी और भागलपुर उप विजेता तथा गर्ल्स में भागलपुर विजयी और बांका रनर अप रहा। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य कमल किशोर पाठक ने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं का कौशल विकास होता है। साथ ही वे अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने में सक्षम हो पाते हैं।
मारपीट की सूचना पर जुटी भीड़, चलती रहीं प्रतियोगिताएं
इधर, पॉलिटेक्निक कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं के दौरान छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इसकी सूचना पर कॉलेज परिसर में भीड़ जुट गई। हालांकि इस बाबत संस्थान के प्राचार्य डॉ केके पाठक ने बताया कि छात्रों के किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है, जबकि पूरे दिन कॉलेज परिसर में प्रतियोगिताएं चलती रहीं। उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र के घायल होने की सूचना उन्हें नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।