Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUltrasound Center in Bhagalpur Hospital Disrupts Services Due to Doctor s Unannounced Leave

अल्ट्रासाउंड जांच का डॉक्टर गया छुट्टी पर, तीन दर्जन मरीज वापस

- मायागंज अस्पताल के ओपीडी के भूतल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर का हाल -

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
अल्ट्रासाउंड जांच का डॉक्टर गया छुट्टी पर, तीन दर्जन मरीज वापस

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी के भूतल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर का डॉक्टर (रेडियोलॉजिस्ट) गुरुवार से छुट्टी पर चला गया। आलम ये कि ओपीडी शुरू होने के एक घंटे बाद तक सेंटर के संचालक को इसकी जानकारी नहीं थी। जैसे ही इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को हुई, मरीजों के अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था ओपीडी के पहले तल पर संचालित दूसरे अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर करवा दिया। लेकिन तब तक यहां पर अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंचे करीब तीन दर्जन मरीज वापस जा चुके थे।

पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू कराई गई प्रथम तल पर जांच की व्यवस्था

दरअसल ओपीडी के भूतल पर स्वागतो इंटरप्राइजेज का अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर तो पहले तल पर सेंट पायस का अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर संचालित हो रहा है। भूतल पर संचालित सेंटर पर पुरुषों का तो प्रथम तल पर संचालित सेंटर पर महिलाओं का अल्ट्रसाउंड जांच करने का निर्देश अस्पताल अधीक्षक ने दे रखा है। गुरुवार को भूतल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर का डॉक्टर जांच के लिए नहीं आया। सुबह करीब साढ़े दस बजे तक भूतल पर संचालित सेंटर के बाहर जांच कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ चुकी थी। लेकिन डॉक्टर का पता नहीं था। यहां पर जांच कराने के लिए पहुंची सन्हौला की मानसी देवी ने बताया कि सेंटर पर तीन दर्जन से अधिक महिला एवं पुरूष मरीज मौजूद थे। करीब साढ़े दस बजे सेंटर के संचालक ने हम सबको बताया कि डॉक्टर नहीं है, कल आइए। इसके बाद हम सब अस्पताल से बिन जांच कराए वापस हो गये। वहीं अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई तो तत्काल प्रथम तल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर जांच की व्यवस्था कराई गई। लेकिन तब तक करीब तीन दर्जन वापस लौट चुके थे। वहीं गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे तक ओपीडी के पहले तल पर कुल 138 मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच किया जा चुका था। इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि एजेंसी को कहा गया है कि अब छुट्टी पर जाने की सूचना एक दिन पहले देनी होगी। ताकि पहले से ही जांच की व्यवस्था कराई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें