Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUltrasound Center Closes Early Patients Left Waiting at Mayaganj Hospital

साढ़े 12 बजे घर चला गया अल्ट्रासाउंड का डॉक्टर, चार दर्जन मरीज लौटे

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शनिवार को अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र दोपहर 12:30 बजे बंद हो गया, जिससे मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा। करीब चार दर्जन मरीज वापस लौट गए। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 22 Dec 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में शनिवार को ओपीडी के भूतल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर का डॉक्टर दोपहर 12:30 बजे ही घर चला गया। अस्पताल प्रबंधन को जानकारी हुई तो करीब एक दर्जन मरीजों को ओपीडी के पहले तल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर भेजकर जांच करायी, लेकिन तब तक जांच को पहुंचे करीब चार दर्जन से अधिक मरीज वापस लौट चुके थे। अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंची खरीक की रीमा देवी ने बताया कि वे पूर्वाह्न 11:45 बजे से ओपीडी के भूतल पर संचालित सेंटर पर अल्ट्रासाउंड जांच की कतार में लगी थी। तकरीबन 50 से अधिक लोग लाइन की कतार में खड़े थे। बावजूद अल्ट्रासाउंड जांच कर रहा डॉक्टर सेंटर से निकला और अपने घर चला गया। इसके बाद हम सभी को सेंटर पर तैनात कर्मियों ने कहा कि वे लोग सोमवार को आएं, सबकी जांच कर दी जाएगी। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि जब ओपीडी का संचालन शाम पांच बजे तक होता है तो रेडियोलॉजिस्ट कैसे घर चला गया। इस मामले में न केवल रेडियोलॉजिस्ट बल्कि संचालक के खिलाफ शोकॉज करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में एक घंटे तक बंद रही एक्सरे जांच, हंगामा

भागलपुर, वरीय संवाददाता

शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे मायागंज अस्पताल के ओपीडी के भूतल पर एक्सरे मशीन ने काम करना बंद कर दिया। मरीजों को बताया गया कि मशीन खराब है, तुरंत ठीक हो जाएगा। करीब आधे घंटे तक जब मशीन ठीक नहीं हुई तो लाइन में लगे मरीजों का धैर्य जवाब दे गया। इसके बाद मौजूद करीब 55 से 60 मरीज हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर अस्पताल प्रबंधन व सुरक्षाकर्मी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब आधे घंटे के बाद एक्सरे मशीन दुरुस्त हो हुई तो मरीजों की जांच होने लगी। इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि मशीन में कुछ तकनीकी खराब आ गई होगी। मरीजों को जांच कराने के दौरान थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। वहीं संचालक को मरीजों को वस्तुस्थिति को समझाते हुए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें