Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUIDAI Blacklists 90 Aadhaar Centers in Bhagalpur 61000 Students at Risk of Missing Deadline

यूआईडीएआई की बड़ी कार्रवाई, जिले के 18 आधार सेंटर ब्लैकलिस्टेड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने स्कूलों के आधार केन्द्रों पर की कार्रवाई आधार कार्ड अपडेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 12 Nov 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) ने भागलपुर के 18 समेत सूबे के करीब 90 प्रतिशत आधार केंद्र को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। इस कारण अब जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 61000 विद्यार्थियों समेत प्रदेश के लाखों बच्चों का आधार कार्ड विभाग द्वारा निर्धारित 15 नवंबर तक की अवधि में नहीं बन पाएंगे। इस कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, भागलपुर समेत पूरे प्रदेश में आधार कार्ड अपडेशन को लेकर चल रही मॉनिटरिंग में स्कूलों में बने इन आधार केन्द्रों में ऑपरेटर के माध्यम से आधार कार्ड अपडेशन में गलत किये जाने की सूचना लगातार यूआईडीएआई को मिल रही थी। इसके बाद यूआईडीएआई ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 16 प्रखंडों में 32 आधार केंद्र खोले गए थे। इनमें से 22 अब ब्लैकलिस्टेड हो गए हैं। वहीं सूचना है कि बाकी बचे 10 आधार सेंटर भी दो से तीन दिनों में बंद कर दिये जाएंगे।

पहले में भी जिले के 4 समेत सूबे में 87 केन्द्र हुए थे बंद

स्कूलों में बनाए गए आधार कार्ड सेंटर बंद होने से बिना आधार कार्ड बाले छात्रों को काफी परेशानी होगी। दरअसल, इन बच्चों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार कार्ड अपलोड करना है। जबकि करीब तीन महीने पहले भी यूआईडीएआइई ने जिले के 4 समेत कुल 87 स्कूलों में चल रहे आधार कार्ड केन्द्रों को बंद कर दिया था।

लैपटॉप जमा करने शिक्षा विभाग पहुंचे थे दर्जनों ऑपरेटर

स्कूलों में बने आधार कार्ड केन्द्र बंद होने के बाद सोमवार को आधार केन्द्रों के कई ऑपरेटर लैपटॉप जमा करने के लिए जिला शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे थे। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूलों में बने इन आधार केन्द्रों के बंद होने के बाबत कोई पत्र नहीं मिला है। जबकि सूचना है कि अब भागलपुर समेत पूरे प्रदेश में भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से चयनित एजेंसी केन्द्रीयकृत तरीके से बच्चों का आधार कार्ड बनाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिले के स्कूलों में संचालित आधार कार्ड केन्द्रों की रिपोर्ट मांगी गई है।

बड़ा सवाल...क्या योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे 61000 छात्र

एक तरफ शिक्षा विभाग ने बच्चों के आधार कार्ड ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया है। ऐसे में स्कूलों के आधार केन्द्रों के बंद हो जाने के बाद परेशानी और बढ़ जाएगी। ई- शिक्षा कोष पोर्टल के अनुसार सरकारी स्कूलों के करीब 48000 और निजी स्कूलों के करीब 13000 बच्चों के पास अभी भी आधार कार्ड नहीं हैं। इन्हें हर हाल में 15 नवंबर तक आधार कार्ड बनवाकर पोर्टल पर अपलोड कराना है। ऐसे में अगर इन बच्चों का आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ तो ये नामांकन के बाद भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें