Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUGC Seeks Suggestions on NAAC Evaluation from Higher Education Institutions

यूजीसी ने मूल्यांकन सिस्टम को लेकर मांगे सुझाव

यूजीसी ने देशभर के उच्चतर शिक्षण संस्थानों से नैक सहित अन्य मूल्यांकन प्रणाली पर सुझाव मांगे हैं। टीएनबी कॉलेज ने इस पर अपने शिक्षकों के साथ बैठक की। यूजीसी ने विवि से 49 और कॉलेजों से 30 सुझाव मांगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 11 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यूजीसी ने नैक सहित अन्य मूल्यांकन सिस्टम को लेकर देशभर के उच्चतर शिक्षण संस्थानों से सुझाव मांगा है। 31 जनवरी तक सुझाव देने के लिए यूजीसी ने कहा था। इस लेकर ही टीएनबी कॉलेज ने भी गुरुवार को इस संबंध में अपने शिक्षकों के साथ बैठक की थी। टीएनबी कॉलज के शिक्षक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यूजीसी विवि से 49 जबकि कॉलेजों से 30 प्वाइंट पर सुझाव मांगा है। सभी सुझाव को भेजे जाने के बाद यूजीसी विमर्श कर निर्णय लेगी। वहीं यूजीसी का कहना है कि अब नैक मूल्यांकन के लिए कॉलेजों को उत्साह पोर्टल पर हर गतविधि को अपडेट करना है। वहीं रैगिंग कमेटी में भी अब केवल संस्थान के शिक्षक या कर्मी ही नहीं अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें