सुपौल : मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण पर कोर्ट ने लगाया 10 रुपये का अर्थदंड
सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता परिवार न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे में सुनवाई की अंतिम
सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता परिवार न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे में सुनवाई की अंतिम तिथि पर उपस्थित नहीं होने को लेकर कोर्ट ने मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण झा पर 10 रुपये का अर्थदंड लगाया है। साथ ही सुनवाई की अगली तिथि 28 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने के लिए पार्श्व गायक को अंतिम मौका दिया गया है।
पार्श्व गायब उदित नारायण झा की पत्नी रंजना नारायण झा के अधिवक्ता अजय कुमार ने बताया कि श्रीमति झा ने अपने दाम्पत्य जीवन को पुर्नस्थापित करने के लिए 2020 में परिवार न्यायालय में अपने पति उदित नारायण झा पर वाद दायर किया था। इस केस की आज अंतिम सुनवाई होनी थी। इसमें पार्श्व गायक उदित नारायण झा को भी उपस्थित होना था। लेकिन श्री झा ना तो खुद उपस्थित हुए और ना ही उनके तरफ से किसी ने जवाब दाखिल किया। इसके बाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण झा को 10 रुपये का दंड अधिरोपित करते हुए 28 जनवरी को जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। उधर, रंजना नारायण झा ने बताया कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कोर्ट एक पत्नी को उसका जो अधिकार होता है, वह दिलाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी अब काफी उम्र हो गई है और वह बीमार भी रहती है। ऐसे में वह अब अपने पति उदित नारायण झा के साथ रहना चाहती है। श्रीमति झा ने कहा कि उनके पति बार-बार गांव आते हैं लेकिन सिर्फ वादा करके चले जाते हैं। जब वह मुंबई जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं। ऐसे में अब उन्हें सिर्फ कोर्ट पर ही पूरा भरोसा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।