Hindi NewsBihar NewsBhagalpur Newstwo man dead in suspense in kharik

तुलसीपुर : संदिग्ध अवस्था में दो युवकों की मौत

थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में दो युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना गुरुवार की ही बतायी जा रही है। पुलिस के लफड़े से बचने के लिए दोनों शवों का चोरी-छिपे दाह संस्कार भी परिजनों ने देररात कर...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरSat, 20 July 2019 01:14 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में दो युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना गुरुवार की ही बतायी जा रही है। पुलिस के लफड़े से बचने के लिए दोनों शवों का चोरी-छिपे दाह संस्कार भी परिजनों ने देररात कर दिया।

इस मामले को लेकर गांव के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी ऐसी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है। दबी जुबान से कुछ लोगों ने बताया कि मृतक मुकेश कुमार एवं राजा कुमार था। दोनों गांव के एक ही मुहल्ले का रहने वाला था। जहरीली शराब पीने से दोनों की हालत बिगड़ने पर एक निजी क्लिनिक में परिवार के लोग चुपके से इलाज कराने ले गये। किन्तु उसकी मौत हो गई।

इस मौत को लेकर गांव में दबी जुबान से लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। कुछ लोग बता रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुई है तो कुछ जहर खाने से मौत होने की बात बता रहे हैं। कुछ माह पूर्व भी इस तरह की घटना होने की बात लोगों द्वारा कही जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस गांव में शराब माफिया द्वारा व्यापक पैमाने पर शराब का कारोबार किया जाता है लेकिन पुलिस इसकी अनदेखी करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें