Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTwo groups of Haj pilgrims from Bhagalpur leave for destination for Haj pilgrimage

VIDEO: भागलपुर से हज यात्रियों का दो जत्था हज यात्रा के लिए गंतव्य को रवाना

भागलपुर से बुधवार को हजयात्रियों का दो जत्था अलग अलग ट्रेन से हज करने के लिए रवाना हुआ। सुबह 10 बजे 11 सदस्यों वाला पहला जत्था बांका इंटरसिटी से रवाना हुआ। वहीं करीब 24 हजयात्रियों का दूसरा जत्था...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता Wed, 3 July 2019 05:22 PM
share Share

भागलपुर से बुधवार को हजयात्रियों का दो जत्था अलग अलग ट्रेन से हज करने के लिए रवाना हुआ। सुबह 10 बजे 11 सदस्यों वाला पहला जत्था बांका इंटरसिटी से रवाना हुआ। वहीं करीब 24 हजयात्रियों का दूसरा जत्था विक्रमशिला एक्सप्रेस से सुबह 11:15 बजे रवाना हुआ। इस जत्थे में सिमरिया, सन्हौली, मौलानाचक, जब्बारचक, रेक़ाबगंज के लोग शामिल थे।  

मुसर्रत वेलफेयर सोसाइटी ख़िरीबांध के महासचिव मौलाना जाहिद हलीमी ने बताया कि इन हजयात्रियों को पहले ट्रेनिंग कराया गया। ट्रेन में सवार होने से पहले ठंढा पानी और शरबत पिलाया गया। फिर दुआ कराने के बाद रवाना किया गया। ये हजयात्री पहले पटना जाएंगे। फिर 5 जुलाई को गया से वायुयान से हज को जाएंगे। इस मौके पर जनचेतना सद्भावना मंच के जिला संयोजक मंजर आलम अधिवक्ता, जमीयते ओलामा भागलपुर के महासचिव मौलाना असजद नाजरी, चेयरमैन मौलाना अमील अहमद खान चतुर्वेदी, हाजी उमर फ़ासिक़, सऊदा शोषण एवं एजुकेशन फाउंडेशन के सचिव डॉ खालिद आदि मौजूद रहे।
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें