सत्संग परमात्मा से आत्मा का साक्षात्कार कराता है: महर्षि चतुरानन
नाथनगर के बेलखोरिया पंचायत के गोलाहु गांव में दो दिवसीय संतमत-सत्संग का आयोजन हुआ। आचार्य पूज्य महर्षि चतुरानन जी महाराज ने प्रवचन में बताया कि सत्संग से यश, ऐश्वर्य और ज्ञान की भावना आती है। संतों ने...
नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के गोलाहु गांव आयोजित दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय संतमत-सत्संग गुरुवार को संपन्न हो गया। प्रधान आचार्य पूज्य महर्षि चतुरानन जी महाराज ने प्रवचन करते कहा कि सत्संग से यश, ऐश्वर्य, बुद्धि, विद्या एवं शीलता की भावना मनुष्य के अंदर आती है। जो मनुष्य आंनद मन से सत्संग को सुनता है उसे सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल जाती है। सत्संग परमात्मा से आत्मा का साक्षात्कार कराता है। इसके अलावे उनके साथ आये स्वामी दयानंद सहित अन्य संतों ने मार्मिक प्रवचन देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष छोटेलाल मंडल, मंत्री रामचरित्र मंडल, उपाध्यक्ष श्यामदेव पासवान सहित सत्संग स्वागत समिति प्रेमीगण गोलाहु द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।