कटिहार : ट्रैक पर बैठने से मना किया तो स्टेशन अधीक्षक का फोड़ा सिर
कुरसेला स्टेशन पर दो युवकों ने रेलवे ट्रैक पर बैठने से मना करने पर स्टेशन अधीक्षक पंकज कुमार का सिर फोड़ दिया। घटना के बाद दोनों आरोपियों को जीआरपी ने पकड़ लिया। आरोपी भाई अपने ननिहाल से लौट रहे थे।...
कुरसेला । निज प्रतिनिधि कटिहार बरौनी रेलखंड के कुरसेला स्टेशन पर शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी। यहां रेलवे ट्रैक पर बैठने से मना करने पर दो युवकों ने स्टेशन अधीक्षक का सर फोड़ दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी भाईयों को जीआरपी व अन्य लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। स्टेशन अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह दो युवक बार-बार रेलवे ट्रैक पर बैठ रहा था। जिसको मना करने पर वह उनसे उलझ गया। इस दौरान एक युवक ने हाथ में पहने कड़ा से उनके सिर पर वार कर दिया। इसमें उनका सर फुट गया। इस बीच जीआरपी एवं स्टेशन पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा दोनों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि घटना का मेमो नवगछिया जीआरपी को दिया गया। स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर नवगछिया जीआरपी इंस्पेक्टर मृणाल सिंह, दारोगा जय शंकर यादव कुरसेला स्टेशन पहुंचे और मामले का जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद आरोपी बेगूसराय लखमिनियां निवासी मनीष कुमार झा एवं नीलेश झा को हिरासत में लेकर जीआरपी अपने साथ नवगछिया लेकर चली गई। बताया गया कि दोनों भाई अपने ननिहाल तेलडीहा से अपने घर लौट रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।