Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTwo Bikers Injured in Collision on NH 327A Near Kishanpur

सुपौल : दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में दो घायल

किशनपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के महीपट्टी समुदाय भवन के समीप एनएच 327

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 4 Jan 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on

किशनपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के महीपट्टी समुदाय भवन के समीप एनएच 327 ए पर शनिवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बताया जाता है कि पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढी पंचायत के वार्ड नो निवासी रोशन कुमार 22 वर्ष शनिवार को अपने घर से अपने बुआ के घर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव जा रहे थे। उधर सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 16 निवासी मनोज यादव अपने घर से सदर अस्पताल सुपौल जा रहे थे। इसी दौरान मलाढ़ पंचायत के वार्ड आठ स्थित समुदाय भवन के समीप आमने-सामने दोनों बाइक की टक्कर हो गई। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद लोगों ने घटना की सूचना सीएचसी प्रभारी को दिए। उसके बाद घटना पर पहुंचे एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है दोनों की इलाज चल रही है। उधर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया की घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें