अकबरनगर में छिनतई मामले में दो गिरफ्तार
8 दिसंबर को अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने शिशु कुमार का मोबाइल छीन लिया और उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। शिशु कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम ने...
अकबरनगर संवाददाता रेलवे स्टेशन अकबरनगर में बीते 8 दिसम्बर को छिनतई घटना में दो युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जिसकी जानकारी सिटी एसपी के. रामदास ने पीसी कर दी। सिटी एसपी ने बताया कि 8 दिसंबर को अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर एक युवक के द्वारा सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव निवासी शिशु कुमार का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन ली। साथ ही मोबाइल के माध्यम से उनके खाता से एक लाख रुपये का निकासी कर ली। इसके बाद शिशु कुमार ने अकबरनगर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सूचना मिलने पर सिटी एसपी के निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान में आए साक्ष्य के आधार पर शुक्रवार को घटना का सफल उद्वेदन किया गया। जिसमें अकबरनगर के वार्ड 4 निवासी रौशन झा व उसके निशानदेही पर श्रीरामपुर निवासी छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।