Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरtwenty one students received gold medal 40 students got PhD degrees and 234 to postgraduate degree in third convocation of BNMU at madhepura

BNMU के तीसरे दीक्षांत समारोह में 21 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और 40 को पीएचडी की उपाधि मिली- VIDEO

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के तीसरे दीक्षांत समारोह में 21 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक, 40 को पीएचडी और 234 को स्नातकोत्तर की उपाधि मिली। राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की...

Sunil Abhimanyu मधेपुरा। हिंदुस्तान टीम, Tue, 17 Dec 2019 07:33 PM
share Share
Follow Us on

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के तीसरे दीक्षांत समारोह में 21 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक, 40 को पीएचडी और 234 को स्नातकोत्तर की उपाधि मिली।

राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की अनुपस्थित में कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने उनका प्रिंटेड अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया। भाषण में सभी उपाधिधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं गई। भाषण में कहा गया कि लगातर दूसरे वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
  
वहीं विशिष्ट अतिथि नेहू, शिलांग के पूर्व कुलपति एवं नैक के पूर्व निदेशक डॉ. एएन राय ने कहा कि बीएनएमयू युवा विश्वविद्यालय है। यह निरंतर प्रगति कर रहा है। हमें उम्मीद है कि आगे भी प्रगति करेगा। यह विश्वविद्यालय बी. एन. मंडल के आदर्शों को आगे बढ़ाएगा। 

इसके पूर्व अतिथिशाला से दीक्षा-स्थल तक शोभा यात्रा निकाली गई। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम् एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। अतिथियों ने भूपेन्द्र नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि की। छात्राओं की टीम ने कुलगीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।

कुलपति ने सभी उपाधिधारकों को दीक्षा दिलाई। इसके पूर्व अतिथिशाला से दीक्षा स्थल तक शोभा-यात्रा निकाली गई। मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गौतम कुमार के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

 

कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव कपिलदेव प्रसाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने की। इस अवसर पर पूर्व प्रति कुलपति डॉ. जेपीएन. झा एवं डॉ. नंदकिशोर सिंह, डीएसडबल्यू डॉ. शिवमुनि यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी,  सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. एचएलएस. जौहरी, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. लम्बोदर झा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. लम्बोदर झा, शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, मेडीसिन संकायाध्यक्ष डा. अशोक कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार, सिंडीकेट सदस्य डॉ. रामनरेश सिंह एवं जवाहर पासवान, सिनेटर डॉ. नरेश कुमार, मनीषा रंजन एवं रंजन यादव, उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. एमआई. रहमान समेत अन्य उपस्थित रहे।
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें