Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTulsi Vivah Ceremony Celebrated by Devout Women in Chhatapur

सुपौल: महिलाओं ने की तुलसी पौधे की पूजा अर्चना

छातापुर में श्रद्धालु महिलाओं ने मंगलवार को तुलसी विवाह के अवसर पर तुलसी पूजन किया। उन्होंने तुलसी पौधे की पूजा कर जीवन मंगल की कामना की। व्रती महिलाओं ने तुलसी माता और शालिग्राम का विवाह विधिपूर्वक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Nov 2024 06:14 PM
share Share

छातापुर । एक प्रतिनिधि तुलसी विवाह को लेकर श्रद्धालु महिलाओं ने मंगलवार को विधिवत रूप से तुलसी पूजन किया । महिलाओं ने तुलसी पौधे की पूजा अर्चना कर जीवन मंगल की कामना किया। मुख्यालय समेत चुन्नी, रामपुर, माधोपुर, चरणें, घीवहा आदि पंचायतों में आस्थावान महिलाओं ने  तुलसी  विवाह के मौके पर तुलसी पूजन किया । सोनी देवी, उषा देवी आदि ने बताया कि तुलसी शालिग्राम की पूजा अर्चना पारम्परिक रूप से कर सुख समृधि की कामना किया गया । व्रती महिलाओं ने तुलसी माता व शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया। मंगलवार की देर शाम व्यापक साज सज्जा और अच्छे लाइटिंग व्यवस्था में महिलाओं ने  तुलसी माता को सोलह श्रृंगार सामग्री के साथ ही चुनरी आदि चढ़ाई और  विवाह की रस्में अदा कर विधि-विधान से पूजन कर  तुलसी  व शालिग्राम का  विवाह  संपन्न कराया। इस दौरान कथा पाठ भी हुआ। इस बाबत शिव मंदिर के पुजारी राज किशोर गोस्वामी ने कहा कि हिंदू धर्म में  तुलसी  विवाह  का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन  तुलसी  और भगवान विष्णु के शालीग्राम रूप का  विवाह  कराया जाता है। तुलसी  विवाह  कराने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें