पीरपैंती में तुलसी पूजन दिवस भक्तिभाव से मनाया गया
पीरपैंती के शेरमारी स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी में तुलसी पूजन दिवस भक्तिभाव से मनाया गया। श्री राम सेवा समिति द्वारा आयोजित इस पूजा में पवित्र तुलसी के पौधे की विधिवत पूजा की गई। पूजा में समिति के...
पीरपैंती निज प्रतिनिधि नगर पंचायत पीरपैंती के शेरमारी स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी में तुलसी पूजन दिवस भक्तिभाव से मनाया गया। आयोजन श्री राम सेवा समिति ने किया। इस अवसर पर पवित्र तुलसी के पौधे की पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से विधिवत पूजा की गई। मुख्य यजमान पंकज जायसवाल उनकी पत्नी थीं। जबकि पूजा रतन पंडित ने कराया। पूजा में समिति के सुनील कटारुका, छोटू गुप्ता, सुमित कटारुका, मानस चक्रवर्ती, चयन, अनुष्का, प्रकाश तांती, अर्णव आदि ने भी सनातनी परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्रों से किया। जयकारे भी लगाए गए। जबकि आरती पश्चात प्रसाद आदि का भी वितरण किया। जबकि पंकज जायसवाल और अन्य लोगों ने तुलसी पौधे के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व की भी चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।