Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTruck Driver Virendra Singh Dies Under Mysterious Circumstances in Goa

जमुई। संदिग्धावस्था में जमुई के एक ट्रक चालक का गोवा में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जमुई जिले के केनुआटांड गांव के ट्रक चालक विरेन्द्र सिंह की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विरेन्द्र 7 दिसंबर 2024 को गोवा पहुंचे थे और बेहोशी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 23 Dec 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

जमुई। निज प्रतिनिधि जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के केनुआटांड गांव निवासी ट्रक चालक विरेन्द्र सिंह का संदिग्धावस्था में गोवा में मौत हो गया। ट्रक चालक का शव केनुआटांड पहुंचते ही परिजन सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मृतक विरेन्द्र सिंह के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गया। बताया जाता है कि मृतक विरेन्द्र सिंह ट्रक चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजन द्वारा बताया गया कि इलाहाबाद रोड लाइंस के ट्रक में वापी से माल लेकर गोवा गया था। बीते 7 दिसंबर 2024 को वीरेंद्र सिंह गोवा पहुंचे और अपने ही ट्रक में बेहोशी अवस्था में पाए गए। स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि ट्रक चालक को तीन पुत्री और एक पुत्र है। ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें