Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTruck Collision with Police Officer s Car in Bihar Officer Escapes Unharmed

राजीव नगर पटना के थाना प्रभारी की कार में ट्रक ने मारी टक्कर

लोदीपुर बाईपास कुशवाहा चौक पर हुआ हादसा, बाल बाल बचे छुट्टी लेकर भागलपुर अपने रिश्तेदार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on
राजीव नगर पटना के थाना प्रभारी की कार में ट्रक ने मारी टक्कर

सबौर, संवाददाता(भागलपुर)। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास कुशवाहा चौक के पास शनिवार को राजीव नगर पटना के थाना प्रभारी की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वह खुद कार चलाकर भागलपुर में अपने रिश्तेदार के घर से बांका जिले के धनकुंड स्थित अपने गांव जा रहे थे। चौराहे को पार करने के दौरान नवगछिया की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीट दिया। कार का पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह बाल-बाल बच गए। हालांकि अमित कुमार ने ट्रक चालक को पकड़ कर लोदीपुर पुलिस के हवाले कर दिया। कार की क्षतिपूर्ति के बाद थाना प्रभारी ने शिकायत नहीं की। वहीं ट्रक चालक को पुलिस ने पीआर बॉण्ड भरवा कर छोड़ दिया। इस संबंध में लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि ट्रक चालक ने गाड़ी ठीक करवाई और दोनों में समझौता किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें