ट्रिपल आईटी जुलाई से सार्टिफिकेट कोर्स करेगा शुरू
विटी शोध संस्थान की मदद से दो सेमेस्टर का होगा कोर्स डाटा एनालाइसिस, डाटा
भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
भागलपुर ट्रिपल आईटी विटी शोध संस्थान के साथ मिलकर जुलाई से सार्टिफिकेट और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू करेगा। इससे लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। विटी शोध संस्थान के निदेशक कुंदन कुमार लाल ने कहा कि इस कोर्स का फायदा इंजीनियरिंग से जुड़े सभी छात्र ले सकेंगे। अभी ऑनलाइन कोर्स चलेगा। मगर कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद पढ़ाई ऑफलाइन होगी।
ट्रिपल आईटी के निदेशक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा एनालाइसिस और डाटा साइंस से जुड़े कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। सार्टिफिकेट कोर्स 30 से 50 घंटे का होगा। जबकि पीजी डिप्लोमा कोर्स 800 घंटे का (दो सेमेस्टर) का होगा।
नौकरी पेशा भी कर सकते है कोर्स
इस कोर्स को न सिर्फ इंजीनियरिंग स्नातक बल्कि नौकरी पेशा वाले भी कर सकते है। ऐसा करने से उन्हें उनके प्रोफेशन में काफी फायदा मिलेगा। खासकर उन्हें अपनी कंपनी में पदोन्नति में इस तरह के सार्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा कोर्स से काफी मदद मिलेगी। पीआरओ डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि कंपनियां ऐसे विशेषज्ञों को ढूढ़ रही है। इसलिए कोर्स करने वाले नौकरी पेशा को फायदा ही मिलेगा।
प्लसेमेंट में भी मिलेगी मदद
इंजीनियरिंग से स्नातक करने वाले छात्रों को आगे प्लेसमेंट में काफी मदद मिलेगी। बीते दिनों प्लेसमेंट के दौरान कंपनियों ने इस तरह के कोर्स का जिक्र किया था, जिसके बाद ट्रिपल आईटी अपने छात्रों और इंजीनियरिंग के दूसरे छात्रों के लिए यह कोर्स शुरू करने जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।