Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTribute Ceremony Held for Legendary Singer Sharda Sinha in Supaul Bihar

सुपौल: स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को दी गई श्रद्धांजलि

सुपौल में बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में नगर परिषद चेयरमैन और अन्य उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। शारदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 10 Nov 2024 05:37 PM
share Share

सुपौल। बिहार के स्वर कोकिला और मिथिला की गौरवमयी बेटी शारदा सिन्हा के निधन के बाद रविवार को पब्लिक लाइब्रेररी एन्ड क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शारदा सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभा में बड़ी संख्या में शहर वासी शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शारदा सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन राघवेंद्र झा ने कहा कि मिथिलांचल के धरती सुपौल में जन्मी शारदा सिन्हा, जिन्होंने मिथिलांचल के संस्कृति को विश्व के पटल पर बढ़ाने का काम किया। उन्होंने अपने संगीत के जरिए न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा की टाउऩ हॉल का नाम स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के नाम पर जोड़ने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो डॉ. अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि शारदा सिन्हा ने मिथिलांचल की संस्कृति को अपने गायन के माध्यम से वैश्वीकृत कर दिया।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन जीतेन्द्र झा ने करते हुए कहा कि उनकी गायिकी को सदियों तक भुलाया नहीं जा सकता है उनको भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए ।

सभा में मौजूद कांग्रेस नेत्री अनोखा सिंह ने विस्तृत से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

कवियत्री कल्याणी स्वरूपा ने कहा की सिन्हा का गयन शैली कभी भुलाया नहीं जा सकता। पीताम्बर पाठक ने कहा की सुपौल की बेटी ने देश विदेश मे बिहार का नाम रौशन किया है।

सभा में समाजसेवी मो जमालुद्दीन,वार्ड पार्षद कुश यादव, पार्षद तबरेज़ हयात, पार्षद बबलू, मो नसीम, दानिश वकार, पैक्स चेयरमैन प्रमोद मंडल, मो इस्लाम, रामसागर पासवान, राजा, प्रमोद यादव, मो मुस्ताक, बैजू चौधरी, दिवाकर कुमार आदि थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें