चर्चित ओमबाबा हत्याकांड में पूर्व मेयर समेत 8 के खिलाफ चलेगा ट्रायल
ओमबाबा हत्याकांड में सीजेएम कोर्ट में पूर्व मेयर दीपक भुवानिया समेत आठ आरोपियों के खिलाफ केस में कमिटमेंट किया गया। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सभी आरोपी कोर्ट में उपस्थित थे। केस में कमिटमेंट के बाद...
ओमबाबा हत्याकांड में सीजेएम कोर्ट में पूर्व मेयर दीपक भुवानिया समेत आठ आरोपियों के खिलाफ केस में कमिटमेंट किया गया। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सभी आरोपी कोर्ट में उपस्थित थे। केस में कमिटमेंट के बाद अब सेशन कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। इस केस के सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है।
शहर के चर्चित ओमबाबा हत्याकांड की जांच कर रहे कोतवाली थाने के तत्कालीन दारोगा हृदय मोहन कुंवर ने एसएसपी राजेश कुमार के निर्देश पर मार्च, 2015 को सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।
धर्मशाला जमीन विवाद में हत्या
भागलपुर स्थित देवी बाबु धर्मशला के पूजारी रहे ओमप्रकाश शर्मा उर्फ ओम बाबा का बिल्डर पवन डालुका और कन्हैया सरावगी से विवाद चल रहा था। बिल्डर ओम बाबा को धर्मशाला की जमीन से खाली कराना चाहते थे लेकिन चालीस साल से रह रहे बाबा जमीन खाली करना नहीं चाहते थे। 21 जून, 2013 की रात ओम बाबा की धर्मशाला के पीछे मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तत्कलीन कोतवाली इंस्पेक्टर के बयान पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में पूर्व मेयर, पूर्व पार्षद और बिल्डर समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।