मारवाड़ी कॉलेज में मंजूषा कला पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
भागलपुर में दृष्टि विहार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मंजूषा कला पर आधारित कार्यशाला में प्रशिक्षिका अर्पणा श्रीवास्तव ने फैशन डिजाइन में इसके उपयोग पर जानकारी दी। संस्था के सचिव दिलीप सिंह ने छात्राओं...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 03:49 AM

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था दृष्टि विहार की ओर से सोमवार को मारवाड़ी कॉलेज परिसर में पांच दिवसीय मंजूषा कला पर आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षिका अर्पणा श्रीवास्तव ने फैशन डिजाइन में मंजूषा कला के उपयोग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। संस्था के सचिव दिलीप सिंह ने छात्राओं को मंजूषा कला की मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मौके पर विनीता झा, रेखा सिंह, नम्रता कुमारी, कोमल कुमारी, रितु कुमारी, मुस्कान, जूली कुमारी, वर्षा रानी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।