विधानसभा क्षेत्र 155 के बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ट्रायसम भवन में बुधवार को ईआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अशोक

प्रखंड के ट्रायसम भवन में बुधवार को ईआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र 155 के मतदान केंद्र संख्या 159 से 212 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बताया कि प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। प्रशिक्षक अल्कमा राशिद ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची संधारण, मतदाता सत्यापन एवं सुधार संबंधी अद्यतन के दिशा-निर्देशों से संबंधित विषयों पर भी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन एवं कार्यपालक दंडाधिकारी विमल कुमार सहित सभी बीएलओ उपस्थित रहे।
एसडीओ में बताया कि कहलगांव के बाद विधानसभा क्षेत्र के सन्हौला और गोराडीह में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।