सुपौल : 20 बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा दिल्ली
निर्मली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 20 बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है। इसमें शामिल हैं जागेश्वर उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, और...

निर्मली । एक संवाददाता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संजय कुमार सिंह ने चयनित मतदान केंद्र स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण हेतु दिल्ली भेजा जाएगा। जिसमें सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली एवं राघोपुर को पत्र लिखा गया है। जिसमें निर्मली प्रखंड के जागेश्वर उच्च विद्यालय कुनौली अमित कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलपुर के कुमार अभिषेक सुमन, प्राथमिक विद्यालय हरजोती पुनर्वास के मो. मिन्हाजुल हक, प्राथमिक विद्यालय दुधैला के संजय कुमार भारती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबियाही के क्रांति कुमार यादव सहित 20 बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। जो मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित होंगे। जिससे मतदान में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।