Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Cancellations for Mahakumbh Pilgrims Vikramshila Express Services Disrupted

आज से तीन दिनों तक विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी रद्द

भागलपुर। महाकुंभ के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 19, 20 और 21 फरवरी को विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। यात्रियों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 19 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
आज से तीन दिनों तक विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी रद्द

भागलपुर। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 19, 20 और 21 फरवरी भी बुधवार को ट्रेन संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। मंगलवार को भी विक्रमशिला के रद्द होने के कारण यात्रियों को कई तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आए यात्रियों को ट्रेन नंबर 00210 स्पेशल में बिठाया गया। स्पेशल रैक की व्यव्स्था रेलवे को अचानक ही करनी पड़ी। इस ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेंद्रनगर ट., पटना, आरा व बक्सर में दिया गया। इस स्पेशल ट्रेन को भागलपुर से दोपहर सवा दो बजे रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें