Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Accident Claims Life of Mukhtar Ansari in Ramapur Khurd

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

नाथनगर के रामपुर खुर्द मुसहरी में एक ट्रेन की चपेट में आने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। वह शादीशुदा था और चार बच्चों का पिता था। पिछले 15 दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 Oct 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द मुसहरी स्थित रेलवे दस पुलिया पर बीती गुरुवार देर रात चंपानगर मदनीनगर गली नंबर एक नंबर के रहने वाले मुख्तार अंसारी (40) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

मृतक के भाई ने बताया कि मुख्तार शादीशुदा था। चार बच्चे भी उसे हैं। विगत 15 दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। गुरुवार की सुबह भी घर से निकला जो देर रात वापस नहीं आया। काफी खोजबीन करने पर रेलवे ट्रैक दस पुलिया मुसहरी के पास उसकी क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना मिली। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर नाथनगर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मो.शकील ने बताया कि शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना में यूडी केस दर्ज किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें