सहरसा: ट्रेन की चपेट में आने में महिला की मौत
सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर सोमवार सुबह एक 53 वर्षीय महिला किशोरी देवी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने पति के साथ बोकारो जा रही थी। महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह है। महिला अपने पति के साथ किसी काम से बोकारो जा रही थी। मृतक महिला बलवाहाट थाना क्षेत्र के भोटिया गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह की 53 वर्षीय पत्नी किशोरी देवी थी। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि पूर्णिया कोर्ट से हटिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी हुई। जिसके बाद जैसे ही ट्रेन सिमरीबख्तियारपुर से खुली की महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के अंदर चली। हालांकि ट्रेन के अंदर जाने के बावजूद भी महिला अपने आप को बचने का भरसक प्रयास की। जिसके बाद ट्रेन की सभी बोगियां सिमरीबख्तियारपुर से आगे निकल गई तो महिला बेहोशी की हालत रेल ट्रैक के बीच में पड़ी हुई थी। इसी दौरान आनन फानन में महिला को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के पति ने बताया दोनों कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से बोकारो जा रहे थे। इधर घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक महिला को दो पुत्र व दो पुत्री है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।