Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Suicide of Nursing Student Kanchan in Bhagalpur Investigation Underway

बांका की छात्रा ने खंजरपुर के लॉज में की आत्महत्या

रविवार की सुबह 10:30 बजे की घटना, पहुंचे परिजन कंचन ने पटना से नर्सिंग की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 23 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित लॉज में रहने वाली छात्रा कंचन ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे की है। 23 वर्षीय छात्रा ने लॉज के कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। छात्रा मूल रूप से बांका के धोरैया स्थित बंदरचूहा गांव की रहने वाली थी। घटना की सूचना मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का ममेरा भाई सीटीएस में चालक सिपाही की ट्रेनिंग ले रहा है। सूचना मिलने पर वह भी मायागंज पहुंचा।

छोटी बहन नहाने गई, इधर फंदे से लटक गई

कंचन के साथ उसी कमरे में रहने वाली उसकी छोटी बहन साक्षी ने बताया कि वह नहाने गई थी। जब बाथरूम से निकली तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। उसने कई बार खटखटाया पर दीदी ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की के बगल से झांककर देखा तो वह फंदे से लटक रही थी। वह चिल्लाने लगी तो लॉज मालिक सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए और उसे नीचे उतारा। तबतक देर हो चुकी थी। मृतका का छोटा भाई भी साथ रहता था पर वह फिलहाल गांव गया था।

पटना से नर्सिंग की ट्रेनिंग की, मार्च में रेलवे की परीक्षा होने वाली थी

मृतका कंचन की बहन साक्षी ने बताया कि उसकी दीदी ने पटना से नर्सिंग की ट्रेनिंग ली थी। पिछले साल ही उसकी ट्रेनिंग पूरी हुई। उसके बाद वह भागलपुर में ही रहने लगी। उसने बताया कि कंचन रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी। मार्च में उसकी परीक्षा होने वाली थी। उसी की तैयारी वह कर रही थी। साक्षी 12वीं की छात्रा है। उसने बताया कि उसके पिता आशीष किसान हैं।

बॉक्स

लॉक खुलने के बाद मोबाइल खोल सकता है आत्महत्या का राज

घटना की सूचना मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे से पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल लॉक है। मृतका बहन भी मोबाइल को अनलॉक नहीं कर सकी। बरारी थानेदार इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि मोबाइल लॉक खोलने और जांच के लिए एफएसएल की मदद ली जाएगी। छात्रा को आत्महत्या के लिए किसी ने उकसाया है तो उसका पता मोबाइल से भी चल सकेगा। उन्होंने बताया कि परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें