स्वास्थ्य कर्मी के बेटे ने गमछे के फंदे से लटककर दी जान
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ चौक स्थित पुराने अस्पताल परिसर में रहने
थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ चौक स्थित पुराने अस्पताल परिसर में रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी के दिव्यांग पुत्र ने गुरुवार को गले में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सोनू कुमार (27) मूलतः मानिकपरासी, विक्रमगंज, काराकाट, रोहतास का रहने वाला था। मृतक के पिता दिनेश राम स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर रेफरल अस्पताल में प्रतिनियुक्त हैं और अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य विभाग के सरकारी क्वार्टर में रह रहे हैं। घटना के संबंध में मृतक की बहन नीलम भारती ने पुलिस को बताया कि सोनू पैर और कमर से दिव्यांग होने के कारण बहुत तनाव में रहता था, लेकिन मोबाइल पर पबजी गेम खेलने का शौकीन था। अक्सर वह देर रात तक कमरा बंद कर गेम खेलता रहता था। प्रायः दिन में 12 बजे के बाद सोकर उठता था। बुधवार की रात भी वह गेम खेलकर देर रात बिना खाना खाए अपने कमरे में गेट बंद करके सो गया। गुरुवार को जब पूरा दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्थानीय लोगों को बुलाकर गेट तोड़वाया गया। जहां सोनू बांस में लगे गमछे के फंदे से लटक रहा था। गमछा काटकर उसे बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सुल्तानगंज थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक दो भाई में छोटा था। बड़ा भाई सरकारी सेवा में है। चार बहनों में दो की शादी हो चुकी है। बहन डिंपल कुमारी ने बताया कि माता-पिता 19 दिसंबर को ही अपने गांव गए हैं। इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद पुअनि शक्ति पासवान ने बताया कि एफएसएल टीम द्वारा जांच की गई है। मृतक की बड़ी बहन नीलम भारती के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को भेजा जाएगा।
मृतक जा चुका है जेल
जानकारों ने बताया कि मृतक डकैती, हत्या मामले में जेल जा चुका है। कृष्णगढ़ मुहल्ले में एक एलआईसी एजेंट सह समाजसेवी नीरज राय उर्फ गुड्डू के घर डाका और उनकी हत्या मामले में वह जेल जा चुका है। बताया जाता है कि डाका और हत्या के बाद अन्य अपराधी भाग निकले थे, लेकिन ऊपर से कूदने के कारण उसका कमर और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके कारण वह भाग नहीं सका था। जबकि उसके पिता की पहचान सम्मानित लोगों में की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।