Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTragic Road Accidents on NH 57 Two Fatalities Reported

सुपौल : अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत

सरायगढ़ में एनएच 57 पर रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक गणेश साफी (27) की पहचान नेपाल के सप्तरी जिले से हुई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 4 Nov 2024 04:25 PM
share Share

सरायगढ़ । निज संवाददाता एनएच 57 पर रविवार की शाम अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक मृतक की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला के बथनाहा थाना क्षेत्र के महादेव गापा डेटपा निवासी गणेश साफी (27) की रूप में की गई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई। बताया जाता है कि गणेश साफी रविवार की सुबह भैयादूज पर्व को लेकर अपनी बहन के यहां चांदपीपर आया था। रविवार की शाम लगभग पांच बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 57 पर चिकनी के पास उसने बाइक का नियंत्रण खो दिया और वह बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इसके अलावा रविवार की शाम लगभग छह बजे एनएच 57 पर सरायगढ़ के पास सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने मृतक अधेड़ व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान को लेकर 72 घंटे तक शव को शवगृह में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक गणेश साफी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें