Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident in Katihar Claims Lives of Two Young Students

सड़क हादसे में छात्रों की मौत के बाद दो गांव के लोग गमगीन

सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत के फरका निवासी गौतम मंडल का पुत्र सौरभ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में छात्रों की मौत के बाद दो गांव के लोग गमगीन

प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत के फरका निवासी गौतम मंडल का पुत्र सौरभ कुमार और सबौर नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला निवासी मनोज कुमार झा उर्फ मुनकी के पुत्र रौनक कुमार झा की कटिहार में सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई। मृतकों के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ घर लाकर गुरुवार को दाह संस्कार किया। दोनों के घरों और गांव में घटना के बाद गमगीन महौल है। वहीं एक घायल दीपांशु शेखर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हालांकि मौत की खबर सुनने के बाद दोनों के परिजन बुधवार को ही कटिहार के पोठिया थाना निकल गए। जहां से दोनों के शव को लेकर परिजन बुधवार की देर रात ही सबौर पहुंच गए। सबौर ब्राह्मण टोला में रौनक कुमार झा के शव को उतारने के बाद सौरव के परिजन शव को लेकर फरका के लिए निकल गए। सौरव तीन भाइयों में छोटा था, पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं। दादी उषा देवी फरका पंचायत की मुखिया रह चुकी है। ग्रामीण बताते हैं कि सौरव पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज था। दोनों मृतक का दाह संस्कार गुरुवार को किया गया। सौरभ का दाह संस्कार फरका गांव के गंगा घाट पर किया गया, वहीं बरारी श्मशान घाट पर रौनक कुमार झा का दाह संस्कार हुआ। बताया जा रहा है कि सौरभ सबौर कॉलेज में इंटर का छात्र था।

------------

घर का एकलौता पुत्र था रौनक

सबौर ब्राह्मण टोला निवासी मनोज कुमार झा उर्फ मुनकी का पुत्र रौनक कुमार झा घर का इकलौता पुत्र था। इकलौते पुत्र की मौत के बाद उनके परिवार का चिराग ही बुझ गया। तीन बहनें भाई के लिए विलाप कर रही है। पिता ई-रिक्शा चलाकर घर का जीवनयापन करते हैं। वहीं मृतक की दादी के पेंशन से घर का खर्चा चलता है।

----------------------------------

घायल दीपांशु शेखर की स्थिति गंभीर

दीपांशु शेखर जो की गोराडीह थाना क्षेत्र का निवासी है। उनके रिश्तेदार बताते हैं कि वापस लौटने के क्रम में दीपांशु शेखर ही बाइक चला रहा था, जो हेलमेट पहना हुआ था। अन्य दो पीछे बैठे हुए थे कि अचानक भारी वाहन के क्रॉस करते ही बाइक डगमगा गया और सड़क किनारे लगे डिवाइडर में जाकर टकरा गया। एक घंटे तक सड़क पर तीनों घायल अवस्था में पड़े रहे फिर 112 नंबर की पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। घायल दीपांशु की स्थिति नाजुक होने के कारण परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी लेकर चले गए। लोगों ने बताया, यदि तीनों को समय पर अस्पताल में भर्ती कराया जाता था। वे दोनों भी बच सकते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें