मधेपुरा : सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन जख्मी
ग्वालपाड़ा में एक सड़क हादसे में 38 वर्षीय संतोष सिंह राठौर की मौके पर ही मौत हो गई। बारात से लौटते समय तेज गति से आ रहे हाइवा ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें...

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। सोमवार को अहले सुबह सड़क हादसे की खबर मिलते ही शाहपुर गांव में मातम पसर गया। घटना के बारे में जानने के लिए लोग व्याकुल हो गए। पता चला कि बारात से लौटने के क्रम में भर्राही के समीप हाइवा ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो दूर जा गिरा। हादसे में वार्ड 8 के संतोष सिंह राठौर उर्फ बबलू (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो पर सवार ददन सिंह, अशोक सिंह और ललन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीनों को इलाज के लिए मधेपुरा ले जाया गया।
ददन सिंह की हालत नाजुक देख उसे तत्क्षण पटना रेफर कर दिया गया। अन्य दो लोगों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार होकर सभी पस्तपार थाना क्षेत्र के धबौली गांव से बारात में शामिल होने के लिए सुपौल जिले के पिपरा के समीप अंडीपट्टी गांव गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद स्कॉर्पियो से वापस घर लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया। भर्राही नहर से सटे दक्षिण सामने से तेज गति से आ रहे हाइवा ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का परखच्चा उड़ गया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को दोपहर में मृतक का शव गांव लाया गया। शव के पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन बन गया। परिजनों के करुण विलाप से लोग बड़ी मुश्किल से अपने आंसू पर काबू पा रहे थे। मृतक की पत्नी गुडली देवी पति का साथ छूटे जाने से बदहवास नजर आ रही थी। मृतक के पिता रामकिशोर सिंह और माता बुच्ची देवी बुढ़ापे का सहारा छिन जाने से बच्चों की तरह सुबक रहे थे। मृतक के तीनों पुत्र और इकलौती बेटी का रो - रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार की सारी जिम्मेदारी उसने ही संभाल रखी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।