Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man in Telangana

मधेपुरा: सड़क हादसा में करुणा बासा के युवक की तेलंगाना में मौत

आलमनगर में सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक दिलवर कुमार की मौत हो गई। 29 दिसंबर को सब्जी खरीदकर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। उसके शव के गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 2 Jan 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on

आलमनगर, एक संवाददाता। सड़क हादसा का शिकार बने युवक का शव बुधवार की देर शाम करुणा बासा पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मचने लगी। तेलंगाना में बीते 29 दिसंबर की शाम बाजार से खरीददारी कर अपने रुम आने के दौरान सड़क हादसा में युवक की मौत हो जाने की बात कही गयी है‌। मृतक दिलवर कुमार (27) नगर पंचायत आलमनगर अंतर्गत करुणा बासा वार्ड 17 के हलधर सिंह का पुत्र बताया गया। परिजनों ने बताया कि दिलवर तेलंगाना राज्य अंतर्गत सिद्धीपेट जिला के मूलगु थाना क्षेत्र में कुत्तूर इलाके के एक बीज कंपनी में काम करता था। जहां 29 दिसंबर की शाम सब्जी खरीद कर अपने रुम पर आने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से उसका सिर फ्रेक्चर हो गया‌। जिससे मौके पर हीं उसका मौत हो गया। साल 2022 में मृतक का शादी हुआ था‌ मृतक तीन भाई और एक बहन में अपने माता-पिता का सबसे छोटा संतान बताया गया। दिलवर का शव गांव पहुंचते हीं गर्भवती पत्नी लगातार बेहोशी के दौर से गुजरने लगी। पत्नी की वेदना देख कोई सांत्वना, तो कोई उसके बदहवासी को संभालने में जुटे रहे। घटना की सूचना पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सुबोध ऋषिदेव, मुकुंद प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें