पूर्णिया : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
कसबा प्रखंड के विशनपुर गांव के युवक पंकज कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पंकज के...

कसबा । एक संवाददाता कसबा प्रखंड के मलहरिया पंचायत के विशनपुर गांव के युवक पंकज कुमार पिछले दिनों कसबा राणीसती चौक के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको बेहतर इलाज हेतु सिल्लीगुड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। युवक की निधन की खबर से कसबा प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह, भाजपा नेता मनोज मोदी, संजय मिर्धा, सरपंच मनोज शर्मा, वैश्य प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौरसिया, मुकेश मुकुल, कौशल मांझी, कुमार आदित्य इत्यादि ने भी शोक व्यक्त किया है। बताते चलें कि पंकज यादव जिले के चर्चित रंगकर्मी सह विशनपुर उत्क्रमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एस कुमार पप्पु उर्फ रोहित्सव के सबसे छोटे भाई हैं। साथ ही मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रतेश आनन्द के चचेरे भाई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।