खगड़िया : रोहतक से ड्राइवर का शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम
महेशखूंट के बिन्दटोली वार्ड निवासी 45 वर्षीय नरेश शर्मा की रोहतक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घने कौहरे के कारण दो वाहनों की टक्कर हुई। नरेश परिवार का भरण-पोषण ड्राइवर के रूप में करता था। उसकी...
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के बिन्दटोली वार्ड संख्या आठ निवासी 45 वर्षीय नरेश शर्मा की मौत रोहतक में सड़क दुर्घटना में हो गया। वे रोहतक में रहकर ड्राइवर का काम करता था। परिजनों ने बताया की मृतक गाडी चला रहा था की घना कौहरा के कारण दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें नरेश की मौत हो गई। शुक्रवार को शव आने के साथ ही बिन्दटोली गांव में कौहराम छा गया।चारो ओर मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों ने बताया कि वह रोहतक में रहकर ड्राइवर का काम करके पुरा परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी आकस्मिक मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। मृतक की पत्नी सविता देवी सहित पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को दो लड़की तथा तीन लड़का है। इधर पंचायत के मुखिया अरुण कुमार साह सरपंच प्रमोद सिंह पूर्व मुखिया नारायण कुमार सुमन पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव आदि ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में अनुग्रह राशि दिलाने की बात कहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।