सुपौल: पिकअप और बाइक के टक्कर में छात्रा की मौत, दो जख्मी
पिपरा में एनएच 106 पर महेशपुर कदम चौक के पास एक बाइक और पिकअप की टक्कर में 18 वर्षीय छात्रा लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई। उसकी मां और सहेली गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम...
पिपरा । एक संवाददाता एनएच 106 पर महेशपुर कदम चौक के पास एक बाइक और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई ।जबकि बाइक पर सवार अन्य दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बुधवार की दोपहर सवा दो बजे महेशपुर वार्ड 10 निवासी मंटू ठाकुर की पत्नी निलम देवी व पुत्री लक्ष्मी कुमारी (18) व सहेली मनीषा कुमारी (18) के साथ राघोपुर के एन कॉलेज से इण्टर का फार्म भर कर बाइक पर सवार हो कर महेशपुर स्थित अपने घर आ रही थी। जैसे ही महेशपुर कदम चौक के पास पहुंची की पिपरा की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक लक्ष्मी कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।मां नीलम देवी व सहेली मनीषा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गये। टक्कर इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना में घायल नीलम देवी और सहेली मनीषा कुमारी को आनन-फानन में पिपरा पीएचसी में भर्ती कराया । दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इधर घटना स्थल के पास ही पुलिस गाड़ी रहने के बाबजूद पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले वाहन को नहीं पकड़ने से आक्रोशित लोगों ने एन एच 106 को महेशपुर के समीप जाम कर दिया पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने बताया सड़क दुघर्टना में एक छात्रा की मौत हुई है पुलिस जांच कर रही है।सड़क जाम के कारण लगभग 4 घन्टे तक आवागमन बाधित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।