Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Road Accident Biker Dies After Collision with Truck in Patarghat

सहरसा: दुर्घटना में जख्मी की इलाज दौरान मौत

पतरघट में शीतलपट्टी पुल के पास बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में 48 वर्षीय सचेन कुमार यादव की मौत हो गई। वह दिल्ली से वापस घर लौट रहे थे। गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 23 Dec 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट सौरबाजार मुख्य मार्ग स्थित शीतलपट्टी पुल के समीप शनिवार को बाइक व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में जख्मी बाइक सवार किशनपुर पंचायत के पहाड़पुर निवासी सचेन कुमार यादव 48 वर्ष का इलाज के दौरान मौत हुआ। मृतक बाइक सवार का मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से घर वापस आया था। परिजनों ने बताया की शनिवार की सुबह सौरबाजार के भुलिया गांव स्थित अपने ननिहाल से सचेन कुमार हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर 43 यू 5788 से अकेले घर पहाड़पुर लोट रहा था। इसी दौरान शनिवार की सुबह कपसिया शीतलपट्टी पुल के समीप पतरघट की ओर से आ रही एक ट्रक बीआर 19 जीए 8643 से आमने-सामने टक्कर मारा था। जिसमें बाइक सवार सचेन कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित स्थानीय लोगों ने सौरबाजार पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने गंभीर स्थिति देख सहरसा रेफर किया। वहीं सदर अस्पताल सहरसा से पटना रेफर किया गया था। इलाज के लिए पटना पहुंचते ही जख्मी बाइक सवार सचेन ने जिंदगी का जंग हार गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाते परिजनों को शव सौंप दिया। रविवार की रात शव घर पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक अपने पिछे पत्नी बीणा देवी, एक 17 वर्षीय लड़की खुशबु कुमारी व दो लड़का में15 वर्षीय गुलशन कुमार एवं 14 वर्षीय आशुतोष कुमार छोड़ गया। मां पार्वती देवी, बहन नीलम देवी, भाई बिलों कुमार, सोनू कुमार सहित पत्नी व पुत्र पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें