कटिहार: बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत, एक की स्थिति चिंताजनक
बारसोई में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। तीन चचेरे भाई पश्चिम बंगाल से लौटते समय पेड़ से टकरा गए। मृतकों में रंजित घोष और गोपाल घोष शामिल हैं। घायल भाई...
बारसोई, निज प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड के लगुआ दासग्राम मैं मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक की हुई मौत एक की स्थिति चिंताजनक । दुर्घटना में मोटरसाइकिल में आग लग गई तथा धू धू कर जलकर राख में तब्दील हो गया ।बता दे की सतुआ गांव के रहने वाले तीन चचेरे भाई मोटरसाइकिल लेकर पश्चिम बंगाल गए हुए थे ।लौट के क्रम में अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकराया । जहां दो भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । एक भाई सड़क के किनारे खेत पर जा गिरा था ।तथा बेहोश था । वहीं घटना की सूचना परिजनों को जैसे ही मिले तुरंत घटनास्थल दासग्राम पहुंची । जहां देखा कि दो भाई खून से लतपत था । तथा सांस नहीं चल रही थी । एक भाई बेहोश पड़ा था । तुरंत तीनों को लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा दो को मृत घोषित कर दिया तथा एक का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत तुरंत रेफर कर दिया । वही इस संबंध में मृतक के पिता तरणी घोष ने बताया कि तीनों युवक अपने चचेरे भाई हैं। मुंबई में मजदूरी करता था । कुछ दिन पहले ही घर लौटा है । रिश्तेदार को लाने के लिए पश्चिम बंगाल ग्वालदा गया हुआ था । जिसमें रंजित घोष (21) तथा गोपाल घोष (21) की घटनास्थल पर मौत हो गई है । एक चचेरे भाई रामलाल उर्फ हीरालाल( 21) का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है । वही इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर रीमा सरकार ने बताया कि तीन युवक को इलाज के लिए लाया गया था। जिसमें दो युवक कि पहले से मौत हो चुकी है। तथा एक युवक का प्राथमिक उपचार कर दी गई है तथा स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे रेफर किया गया है । मृतक में रंजित घोष 21 गोपाल घोष 21 शामिल है तथा घायल में रामलाल उर्फ हीरालाल 21 शामिल है । वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । वहीं बारसोई पुलिस मामले की अनुसंधान कर रहे हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।