Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTragic Love Story Young Man Commits Suicide After Failed Relationship in Bihar

अररिया: सनकी युवक ने प्रेम प्रसंग में खुद को सिर में मारी गोली, मौत।

भरगामा थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक मनजीत कुमार ने युवती के परिवार को धमकाया था। पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 06:04 PM
share Share

भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या तीन में गुरुवार की देर रात प्रेम प्रसंग में एक सनकी प्रेमी ने खुद को सिर में गोली मार ली।गंभीर अवस्था में युवक को पूर्णिया प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। मृतक मनजीत कुमार राम (24) रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख वार्ड संख्या आठ निवासी योगी दास का बेटा था। बताया गया कि भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर की एक युवती से मनजीत का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि युवती फोन संपर्क में था। इसी दौरान गुरुवार की देर शाम मनजीत उस युवती से मिलने खुटहा गांव आया। युवती के परिजनों का आरोप था कि मनजीत आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर परिवार वाले वाले को डरा धमका कर लगा कहा कि लड़की को मेरे सामने करो नहीं तो सभी को गोली मार देगें । इसके बाद उस युवक ने खुद को दरवाजे पर बने कमरे में बंद कर लिया। मामले की सूचना पर रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रुपा कुमारी, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई सिफैत यादव, एसआई धर्मनाथ राय एवं सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को समझाने बुझाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी व युवक के बीच कई करार किए गए। यहां तक कि युवक को गिरफ्तार नहीं करने, युवती से शादी करा देने जैसे प्रलोभन भी लिखित रूप में युवक को दिया गया। लेकिन सनकी युवक ने रात के करीब एक बजे के खुद को सिर मे गोली मार जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके उपरांत पुलिस व ग्रामीण के सहयोग से कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया और गंभीर रूप से घायल युवक को बाहर निकाला गया।पुलिस के अनुसार खून से लथपथ युवक मनजीत कुमार के दाहिने हाथ से चमचमाती पिस्टल बरामद किया गया। गोली युवक ने अपने गले में मारा जो सिर होकर पार हो गया था। गंभीर रूप से घायल युवक मनजीत कुमार को एंबुलेंस से मैक्स 7 अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक के शव को अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें