सहरसा: दूसरे दिन मिला मासूम का शव
सिमरी बख्तियारपुर में एक 07 वर्षीय बच्चा कुणाल कुमार पानी में डूब गया। वह अपने भाई के साथ मां को खोजने गया था जब उसका पैर फिसलकर वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय गौताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने उसे...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना अंतर्गत सकरा पहाड़पुर में रविवार दोपहर बाद पानी मे डूबकर एक 07 वर्षीय लापता मासूम बच्चा के शव को सोमवार की सुबह स्थानीय गौताखोर की मदद से बरामद किया गया। इस संबंध में बलवाहाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि लापता बच्ची सकरा पहाड़पुर के वार्ड संख्या 08 निवासी शंकर यादव का 07 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार था। बताते चले कि रविवार के दोपहर वह अपने बड़े भाई के साथ अपनी मां को खोजने के लिए बघवा कोसी बांध होकर जा रहा था। इसी दौरान जैसे वह निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल के बगल में चचरी से बना पुल के समीप पहुंचा की उसका पैर फिसल गया था और वह पुल के नीचे गया था। जिसके बाद वह गहरे पानी मे चला गया और डूबकर लापता हो गया था। जिसके बाद वहां मौजूद उसके भाई के द्वारा शोरशराबा करने के बाद आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय गौताखोर और एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन के लिए लगाया था। लेकिन रविवार देर शाम तक लापता मासूम बच्चे का कुछ पता नही चल पाया तो सर्च आपरेशन बंद कर दिया गया। जिसके बाद पुन: सोमवार की सुबह स्थानीय गौताखोर लापता बच्चा की खोजबीन करने में जुट गए। जिसके कुछ देर बाद बाद नदी से बच्चा के शव को बरामद किया गया। इधर पुलिस ने मृतक बच्चा के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जो भी सरकारी सहायता होगी वो मृतक के परिजन को दी जाएगी। इधर घटना के बाद मृतक बच्चा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।