Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTragic Electric Shock 12-Year-Old Dies While Playing Cricket in Haridaspur Village

क्रिकेट खेल रहे चार बच्चों में तीन को लगा करंट, एक की मौत

पीड़ित परिवार ने पोखर मालिक पर केस दर्ज कराने की कही बात नाथनगर पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 12:58 AM
share Share

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव स्थित एक आम बगीचा में शनिवार दोपहर एक निजी तालाब किनारे क्रिकेट खेल रहे चार बच्चों को बॉल निकालने के दौरान करंट लग गया। जिसमें एक बच्चे ऋषभ कुमार (12) की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन बच्चे  संतोष कुमार, आर्यन कुमार और सूचित कुमार की जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट खेलने के दौरान ऋषभ दौड़कर बॉल निकालने के लिए तालाब की कंटीले तार से घेराबंदी के अंदर जाने की कोशिश जहां करंट की चपेट में आ गया। बॉल निकालने के दौरान सबसे पहले ऋषभ करंट की चपेट में आया। इसके बाद आर्यन और संतोष भी इसकी चपेट में आ गये। इन तीनों को तार में सटे देख सूचित नाम के युवक को एहसास हुआ कि सबको बिजली का करंट लग गया। सूचित ने  तत्परता दिखायी और पास में रखे बांस से आर्यन और संतोष के हाथ पर हमला किया। जिससे उन दोनों को तार से संपर्क टूट गया, लेकिन ऋषभ का संपर्क नहीं टूटा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नाथनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि बच्चे की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल तालाब संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बच्चे की मौत की सूचना पाकर स्वजन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और हो हंगामा करने लगे। कुछ देर बाद नाथनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। तालाब संचालक टुनटुन मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक ऋषभ की मां मीरा देवी ने बताया कि टुनटुन मंडल के तालाब की घेराबंदी में लगे कटीले तार में करंट था। जिसके स्पर्श से मेरे बेटे की मौत हुई है।

टुनटुन मंडल ने निजी जमीन पर मछली पालन के लिए खुदवाया था तालाब 

घटना को लेकर गोसाईंदासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि टुनटुन अपने निजी जमीन पर मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया था। तालाब की घेराबंदी मच्छरदानी और कटीले तार से करवाया था। उसके चारों तरफ से सबमर्सेबुल बोरिंग का बिजली का तार गया है। कटीले तार में करंट का संचार कैसे हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। हो सकता है किसी ने दुश्मनी की खातिर ऐसी घटना को अंजाम दिया हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें